Aadhar Card Se Pen Card Kaise Banaye [ No Documents ]

Aadhar Card Se Pen Card Kaise Banaye [ No Documents ]

दोस्तों पेन कार्ड Pen Card बनवाने के लिए हम किसी जन सेवा केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर ( CSC ) पर जाते हैं जहां पर हम पैसे देकर अपना पैन कार्ड बनवाते हैं। ऐसा हम इसलिए करते हैं क्योंकि पैन कार्ड बनवाने के लिए हमें अपने कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स देने पड़ते हैं जिनको स्कैन करके हमें पेन कार्ड ऑफ़िस भेजना होता है।

लेकिन आधार कार्ड आने से अब यह सभी झंझट खत्म हो गए हैं। अब आप आधार कार्ड की ईकेवाईसी के द्वारा बिना कोई डॉक्यूमेंट भेजे अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं। बनाने के लिए

NSDL डिपार्टमेंट ने पेन कार्ड बनाने के लिए Aadhar Card की e-KYC को अप्रूव कर दिया है।इसमें आप आधार कार्ड के साथ कनेक्ट मोबाइल नम्बर पर भेजे गये OTP से पेन कार्ड के इलेक्ट्रॉनिक KYC कर सकते है।

यह बहुत ही आसान तरीक़ा है और कोई भी इंसान जिसे इंटर्नेट की थोड़ी बहुत भी जानकारी है ऑनलाइन माध्यम से अपना पेन कार्ड बनबा सकता है।

Aadhar Card Se Pen Card Kaise Banaye

आधार कार्ड से पेन कार्ड बनाना बहुत आसान है इसके लिए आपको कुछ बेसिक Steps फ़ॉलो करने है।

  • सबसे पहले आपको NSDL की website पर जाना होगा।
  • बहां पर अपनी information डालकर Token Generate करें।
  • अब आपको पेन कार्ड के फ़ॉर्म की details भरनी होंगी।
  • आधार कार्ड से ही कुछ information fill हो जाएगी।
  • e-KYC select करे और आधार कार्ड का नम्बर एंटर करें।
  • मोबाइल OTP से KYC करे और प्रॉसीड बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको पेमेंट करना होगा और आपका ऐप्लिकेशन सबमिट हो जाएगा।

आधार कार्ड से पेन कार्ड बनबाने के फ़ायदे

  • बहुत काम पैसे लगभग 106 रुपए लगते है कोई एजेंट या VLE कमिशन नही देना पड़ता।
  • कोई भी डॉक्युमेंट्स PEN CARD ऑफ़िस में भेजना नही पड़ता है।
  • समय की बचत होती है।
  • आधार कार्ड से ही ऐड्रेस अपने आप भर जाता है।
  • मोबाइल OTP से KYC हो जाती है।

पेन कार्ड से सम्बंधित जानकारी

Department Income Tax Department
Website https://www.tin-nsdl.com/services/pan/pan-index.html
पेन कार्ड के लिए Age Min 18 बर्ष
इशूइंग अथॉरिटी NSDL

Aadhar Card Se Pen Card Kaise Banaye Detailed जानकारी

Step I

सबसे पहले आपको अफ़िशल website की लिंक पर क्लिक करना होगा।
Official Link: https://www.tin-nsdl.com/services/pan/pan-index.html

Step II

आपको कुछ ऐसा स्क्रीन देखने को मिलेगा। यहाँ पर आप अप्लाई के बटन पर क्लिक करके अपने आपको register कर लीजिए।

Aadhar Card Se Pen Card Kaise Banaye
Aadhar Card Se Pen Card Kaise Banaye

रेजिस्टर करने पर आपको एक टोकेन नम्बर मिलेगा। ये टोकेन नम्बर कुछ दिन के बाद expire हो जाता है इसलिए जल्दी से जल्दी अपना फ़ॉर्म भर लीजिए।

Step III

Aadhar Card Se Pen Card Kaise Banaye
Aadhar Card Se Pen Card Kaise Banaye

यहाँ इस स्टेप में आपको अपना फ़ॉर्म भरना है। अपने आपको Individual के तौर पर register करके फ़ॉर्म भर लीजिए। अगर आप Business या Company के लिए पेन कार्ड बना रहे है तो उसकी डिटेल्ज़ डाले।

Step IV

आधार कार्ड e-KYC का ऑप्शन सलेक्ट करें और मोबाइल OTP के द्वारा KYC verify करबाएँ।
आपका आधार कार्ड मोबाइल से कनेक्ट होना चाहिए अन्यथा आपको KYC डॉक्युमेंट्स के फ़ोटोकॉपी डाक या से भेजने होंगे।

Step V

Pen Card की fees का पेमेंट करें। इसके लिए आप ऑनलाइन Debit Card, Credit Card, PayTm, NetBanking का उपयोग कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post