BA BSC का Scholarship Form कैसे भरें?

BA BSC का Scholarship Form कैसे भरें?

Scholarship वह धन राशि होती है जो विधार्थी को पढ़ाई के समय दी जाती है ताकि वह कोई समस्या
आने पर वह अपनी पढ़ाई को सुचारु रूप से कर सकें। या अगली कक्षा में प्रवेश के लिये उस
scholarship के पैसों को अपनी फ़ीस के रूप में college में जमा करके अपनी आगे की पढ़ाई कर सकें।

यह विधार्थी को सरकार की एक योजना के अंतर्गत दी जाती है। Scholarship के पैसे अब सरकार
द्वारा सीधे student के बैंक खाते में भेजे जाते है ताकि कोई उन पैसों को न ले सके।

सरकार ने प्रत्येक कोर्स के अलग – अलग Scholarship का प्रावधान कर रखा है। यह सरकार द्वारा हार
साल विधार्थी को दी जाती है ।

लेकिन काफ़ी students को BA या BSC के Scholarship form भरने या भरवाने की जानकारी नही होती है और वह इस योजना से वंचित रह जाते हैं।

आज हम आपको बता रहे हैं कि बीए और बीएससी का स्कॉलरशिप फॉर्म कैसे भरा जाता है? अगर आपको इंटरनेट की बिल्कुल भी नॉलेज नहीं है तब भी आप इस पोस्ट को पढ़कर बड़े आराम से अपना स्कॉलरशिप का फॉर्म भरवा सकते हैं।

BA BSC के Scholarship Form का Online आवेदन करें

स्नातक किया ग्रेजुएशन के लिए स्कॉलरशिप का फॉर्म भरने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी इस प्रकार है।

1. Scholarship Form के Documents List तैयार करें

बीए बीएससी का स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए आपको कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके पास यह डाक्यूमेंट्स नहीं है तो सबसे पहले इन डाक्यूमेंट्स को तैयार करवा लीजिए।

इन डाक्यूमेंट्स की लिस्ट इस प्रकार है:

  1. आधार कार्ड (आधार कार्ड से फोन नम्बर का लिंक होना बहुत जरूरी है )
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. बैंक की पासबुक
  6. फीस रशीद
  7. आई कार्ड पर principal sir के हस्ताक्षर व मोहर होनी चाहिये।
  8. ग्रेजुएशन के फर्स्ट ईयर में अप्लाई करने के लिए टेंथ और ट्वेल्थ की मार्कशीट आवश्यक है।
  9. अगर सेकंड ईयर में स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो फर्स्ट ईयर का रिजल्ट जरूरी है
  10. ठीक वैसे ही थर्ड ईयर में सेकंड ईयर का रिजल्ट कंपलसरी है।
  11. एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  12. आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र का नेट वेरिफिकेशन कंपलसरी है।

2. स्कॉलरशिप का फॉर्म भरे

I. अपना फार्म अपने आप भरें

स्कॉलरशिप का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले अपने राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें. उत्तर प्रदेश की ऑफिशल वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ पर उत्तर प्रदेश के सभी विद्यार्थी लॉगइन करके अपना स्कॉलरशिप का फॉर्म भर सकते हैं.

सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें और उसके बाद दिए गए स्टेप को फॉलो करके स्कॉलरशिप का फॉर्म भर दे।

II. CSC सेंटर पर फ़ॉर्म भरबाएँ

अगर आपको इंटरनेट की ज्यादा जानकारी नहीं है या आपके पास प्रिंटर उपलब्ध नहीं है तब आप अपना स्कॉलरशिप का फॉर्म अपने नजदीकी साइबर कैफे या सीएससी सेंटर पर भरवा सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने सारे डाक्यूमेंट्स लेकर अपने नजदीकी साइबर कैफे या सीएससी सेंटर पर जाना होगा और वहां पर VLE के द्वारा अपना स्कॉलरशिप फॉर्म भरवाना होगा।

अपना स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के बाद लोकल प्रिंट निकलवा कर कॉलेज में वेरीफाई करवा लें। अगर कॉलेज वाले स्कॉलरशिप के फॉर्म में कोई गलती बताते हैं तो उसे दोबारा से अपने सेंटर पर जाकर ठीक करवा ले।

इसके लिए आपको 2 से 4 दिन का टाइम मिलता है। अगर आपके स्कॉलरशिप फॉर्म में कोई त्रुटि नहीं है तो अपना फाइनल प्रिंट निकलवा ले।

3. Scholarship Form को कॉलेज में जमा करें

अब आपको अपने फाइनल प्रिंट आउट पर सिग्नेचर करके तारीख डाल देनी है। तथा अपने सभी डाक्यूमेंट्स की दो दो फोटो कॉपी करवा कर दो अलग-अलग सेट बना लीजिए।

इन दोनों सेट को लेकर कॉलेज में जाइए और अपने रजिस्टर या क्लास मेंटर के पास सबमिट कर दीजिए। आपका स्कॉलरशिप का फॉर्म कंप्लीट हो गया है।

बस अब आपको इंतजार करना है और 4 से 5 महीने के बाद आपके अकाउंट में स्कॉलरशिप या छात्रवृत्ति की धनराशि क्रेडिट हो जाएगी।

वापिस छात्रवृत्ति की धनराशि का इस्तेमाल कॉलेज की फीस जमा करने या किताब खरीदने के लिए कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post