दोस्तों जब भी हम कोई वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट बनाते हैं तो सही वर्डप्रेस थीम ( Best WordPress Theme ) का चुनाव करने में बहुत समय लग जाता है। सभी थीम को उनके फीचर्स तथा कंपैटिबिलिटी के हिसाब से चुनना होता है। जो एक एक्सपर्ट व्यक्ति ही सही तरीके से कर सकता है।
नए ब्लॉगर के लिए यह एक बहुत ही बड़ी और जटिल समस्या बन जाती है। क्योंकि देखने में तो सभी थीमअच्छी लगती हैं। ऐसे में कभी-कभी ब्लॉगर कम पैसों के चक्कर में एक गलत थीम का चुनाव कर लेते हैं। जिससे उन्हें अपनी वेबसाइट में काफी प्रॉब्लम आ जाती हैं।
लेकिन आपको बिल्कुल भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है आज मैं आपको कुछ बेस्ट वर्डप्रेस थीम ( Best WordPress Theme ) की जानकारी देने जा रहा हूं जिन्हें आप अपनी वेबसाइट में इस्तेमाल कर सकते हैं यह सभी मल्टीपरपज [ Multipurpose ], मोबाइल ऑप्टिमाइज [ Mobile Optimize ], तथा सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन फ्रेंडली [ SEO Friendly ] है। इनका इस्तेमाल करके आप किसी भी प्रकार की वेबसाइट को बना सकते हैं।
Best WordPress Themes List
1 Newspaper
न्यूजपेपर वर्डप्रेस थीम एक मल्टीपरपज थीम है इसमें आपको 25 से ज्यादा प्रकार की वेबसाइट बनाने के लिए बने बनाए डिजाइन मिल जाते हैं आपको बस उन्हें एक क्लिक करके इंस्टॉल करना होता है।
इस थीम मैं header तथा footer को ऑप्टिमाइज करने के लिए भी कई प्रकार के डिजाइन होते हैं आप उनमें से कोई सा भी सेलेक्ट करके अपनी टीम को अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं।
यह थीम मोबाइल ऑप्टिमाइज तथा एमपी सपोर्ट करता है आप इसको एक बार इंस्टॉल करके हर प्रकार की वेबसाइट तथा हर प्रकार की स्क्रीन साइज के लिए तैयार कर सकते हैं।
Newspaper Theme के फ़ायदे
- इस थीम को इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोडिंग की आवश्यकता नहीं होती है।
- इस थीम को एक बार खरीदने पर आपको लाइफ टाइम अपडेट मिलते रहते हैं।
- थीम को सेट अप करने के लिए थीम प्रोवाइडर के द्वारा सपोर्ट प्रदान की जाती है जिससे आपको वेबसाइट कस्टमाइज करने में कोई परेशानी नहीं होती है।
- जब हम यह थीम खरीदते हैं तो हमें फ्री में 10 से ज्यादा प्रीमियम plugins मिलते हैं जो हमारी वेबसाइट के लिए बहुत अच्छे हैं।
- वेबसाइट को एक प्रीमियम लुक देने के लिए यह थीम अपने आप में अद्वितीय है इसमें कस्टमाइज करने के लिए तथा अलग-अलग प्रकार की वेबसाइट बनाने के लिए अनेकों डिजाइन मौजूद हैं आप बस एक क्लिक करके उन्हें इंस्टॉल कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट को मनचाहा लुक दे सकते हैं।
2 Genesis Theme
जब भी वर्डप्रेस वेबसाइट की स्पीड तथा सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की बात होती है तो हमारे दिमाग में केवल एक ही नाम आता है जोकि Genesis theme का है। इस वर्ल्ड प्रेस थीम को मुख्य रूप से SEO के उद्देश्य से बनाया गया है।
यहां पर आपको Genesis theme के साथ एक child थीम भी फ़्री में दी जाती है जो आपकी वेबसाइट के लुक को बेहतर बनाती है और पेरेंट्स थीम आपके कोडिंग को SEO के हिसाब से ऑप्टिमाइज करके रखती है।
इस थीम को इस्तेमाल करने का सबसे अच्छा फायदा यह है कि जब भी इसमें कोई अपडेट आता है। तब आपकी वेबसाइट के बाहरी लुक में कोई बदलाव नहीं होता है। और लोगों को आप की वेबसाइट पर नेविगेट करने में कोई समस्या नहीं आती है जबकि दूसरी सभी टीम में ऐसा नहीं होता है।
Genesis Theme के फ़ायदे
- यह वर्डप्रेस थीम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की दृष्टि से बहुत ज्यादा अच्छी है। इसे खासतौर पर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए ही बनाया गया है।
- यह थीम आपकी वेबसाइट को बहुत लाइट बना देती है जिससे वह जल्दी लोड होती है और उसका टाइम बहुत कम हो जाता है।
- इस टीम में कोई भी एक्स्ट्रा कोडिंग नहीं की गई है और यदि आप चाहे तो अपने हिसाब से चाइल्ड थीम को डिजाइन या कस्टमाइज भी कर सकते हैं।
- इस टीम को इस्तेमाल करने के लिए आप इनके द्वारा बनाए गए चाइल्ड थीम भी इस्तेमाल कर सकते हैं और यदि आपको थोड़ी बहुत कोडिंग आती है तो आप अपने लिए अपने अनुसार नई थीम भी बना सकते हैं।
3 Generate Press Theme
जब हम नई थीम खरीदते हैं तो हम अपनी वेबसाइट के लोड होने की टाइमिंग तथा सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की कॉन्फ़िगरेशन को लेकर चिंतित रहते हैं। और हमारे लिए सबसे बड़ी समस्या का कारण मोबाइल ऑप्टिमाइजेशन तथा मोबाइल फ्रेंडली थीम मिलना होता है।
क्योंकि आप सभी जानते हैं आज के समय में 80% वेबसाइट ट्रेफिक मोबाइल से ही आता है। ऐसे में हमारी वेबसाइट की थीम का मोबाइल फ्रेंडली होना तथा सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की दृष्टि से कस्टमाइज होना बहुत आवश्यक है।
जब हम अपनी वेबसाइट पर बहुत हैवी थीम लगा लेते हैं। तो उससे हमारी वेबसाइट की स्पीड स्लो हो जाती है। और जब हम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन फ्रेंडली थीम लगाते हैं। तो उसकी चाइल्ड थीम बनाने के लिए हमें कोडिंग की जरूरत होती है।
इन दोनों चीज से निजात पाने के लिए हमारे पास जो सबसे बेहतरीन विकल्प है वह है जनरेट प्रेस थीम। यह थीम वर्डप्रेस वेबसाइट को बहुत हल्का बना देती है। इसमें बहुत कम कोडिंग होती है और कोई भी व्यक्ति इसे इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट को प्रीमियम लुक दे सकता है।
GeneratePress Theme के फ़ायदे
- यह थीम देखने में बहुत ही सिंपल तथा कस्टमाइज करने के लिए बहुत आसान है।
- इसको अपनी वेबसाइट पर लगाने से वेबसाइट में ज्यादा हेवी लोड नहीं पड़ता है और वह आसानी से जीरो अप टाइम के साथ लोड हो जाती है।
- इस टीम को इंस्टॉल करने तथा कस्टमाइज करने के लिए कोई भी कोडिंग स्किल्स की आवश्यकता नहीं होती है।
- यह एससीओ फ्रेंडली तथा मोबाइल ऑप्टिमाइज थीम है।
- इस टीम का नेविगेशन सिस्टम बहुत अच्छा तथा सिंपल है जो विजिटर्स को बहुत ज्यादा पसंद आता है।