Ham sikhenge: Instagram Par Follower Kaise Badhane ka Tarika | Instagram Par Follower Kaise Badhaye in Hindi
इंस्टाग्राम एक ऐसा सोशल मीडिया प्लाट्फ़ोर्म है जिसके द्वारा हम अपने सपनो को पूरा कर सकते है। आज के समय में लोगों के बीच पॉप्युलर होने के लिए हमें इसी प्रकार के प्लाट्फ़ोर्म की ज़रूरत होती है।
अब आप कहेंगे की सपने पूरा करने के लिए पॉप्युलर होने की क्या ज़रूरत है। बह तो हम मेहनत करके भी हो सकते है। तो दोस्तों आज में आपको डिजिटल दुनिया में डिजिटल तरीक़े से अपने सपने पूरे करने की बात कर रहा हूँ।और सपनो का इंधन पैसा होता है।
यदि आप एक टीचर है तो अपने स्टूडेंट्स को डिफ़्रेंट सोशल मीडिया प्लाट्फ़ोर्म जैसे की YouTube, Facebook के द्वारा भी पढ़ा सकते है। लेकिन उसके लिए आपको ज़्यादा subscriber या followers की ज़रूरत भी नही होती है।
इन प्लाट्फ़ोर्म पर आप गूगल Ads के द्वारा भी पैसे कमा सकते है। परन्तु Instagram पर हम यूटूब या फ़ेस्बुक की तरह ऐड नही लगा सकते है। Instagram हमें विडीओ या टेक्स्ट को direct ऐड के द्वारा monetize करने का बिकल्प नही देता है।
यहाँ पर हमें पैसे कमाने के लिए दूसरी brands या companies पर डिपेंड होना पड़ता है। और हमें अपनी ब्रांड वैल्यू बढ़ाने के लिए ज़्यादा followers की ज़रूरत पड़ती है।
जिसके पास जितने ज़्यादा फ़ालोअर्ज़ होंगे उसको brands से उतने ही ज़्यादा प्रमोशन ऑर्डर्ज़ मिलने के चान्स बढ़ेंगे। इसके साथ साथ ज़्यादा फ़ालोअर्ज़ होने से हमें प्रमोशन पर ज़्यादा पैसे भी मिलेंगे।
परंतु यहाँ पर सबाल आता है की हमारे तो followers ही नही बढ़ रहे है तो हम क्या करें। और काम से काम कितने फ़ॉलोअर होने पर हमें प्रमोशन ऑर्डर मिलने शुरू हो जाएँगे।
Instagram पर कम से कम कितने Followers होने चाहिए
सुरुआत में अपने अकाउंट पर प्रमोशन ऑर्डर लेने के लिए कम से कम 10,000 followers का होना ज़रूरी है। अगर आप किसी एक डेडिकेटेड टॉपिक पर sincer तरीक़े से काम करते है तो कभी कभी 5,000 followers होने पर भी अच्छे खाँसे ऑर्डर मिलने लगते है।
आप अपने अकाउंट पर कोई भी पोस्ट को प्रमोट करके या किसी कंपनी का प्रोडक्ट प्रमोट करके या किसी ब्रांड को प्रमोट करके बड़ी आसानी से 100 से $200 कमा सकते हैं।
और यह आर्डर आपको 1 महीने में कम से कम 5 से 10 आर्डर मिल सकते हैं। लेकिन अब सवाल आता है कि अगर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बहुत कम है। तो उनको बढ़ाया कैसे जाए?
तो चलिए आज हम इसी विषय पर चर्चा कर लेते हैं और आपको बताते हैं कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए वह भी सारा कुछ हिंदी में।
Instagram Par Follower Kaise Badhaye
दोस्तों फॉलोवर्स बड़ा ना कोई रॉकेट साइंस नहीं है लेकिन यहां पर हमें कुछ बेसिक चीजें ध्यान में रखनी है। अगर आप यह सोचते हैं कि कोई ऐसी ट्रिक है जिसका इस्तेमाल करके हम फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
आपको स्टेप बाय स्टेप चीजों को फॉलो करना है और उसी के अनुसार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ध्यान देना है तभी आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे। तो चलिए देखते हैं इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के तरीके।
इंटरव्यू के द्वारा
दोस्तों इंटरव्यू एक ऐसा तरीका है। और यदि मैं इसे और स्पष्ट करना चाहूं तो सोशल इंटरव्यू एक ऐसा तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आप रातों-रात अपने फॉलोअर्स को कई गुना बढ़ा सकते हैं।
मान लीजिए आप किसी विशेष सब्जेक्ट के बारे में नॉलेज रखते हैं तब आप अपने फील्ड से संबंधित लोगों को इंटरव्यू दीजिए कि कैसे वह भी अपने उस बिजनेस में सफलता पा सकते हैं।
अगर आप लोगों को मोटिवेट करना जानते हैं तो मोटिवेशन से रिलेटेड सब्जेक्ट पर इंटरव्यू दीजिए। लेकिन यहां पर सवाल आता है कि आपका इंटरव्यू कौन लेगा तो ऐसी स्थिति में आपको रिसॉर्ट तलाशने होंगे और जवाब तलाश में तो आपको जरूर मिल जाएंगे।
इसके साथ-साथ आप ऐसे लोगों को भी ढूंढ सकते हैं जो खुद अपने उस फील्ड में काफी पॉपुलर हो आप उनके साथ कोलैबोरेट करके एक इंटरव्यू ले सकते हैं या दे सकते हैं।
मान लीजिए आप किसी पॉपुलर को जानते हैं तो उसका इंटरव्यू अपने चैनल पर लेकर उसकी एक छोटी सी वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाल सकते हैं। तो इंटरव्यू हम आपको जानते हैं लोगों के बीच आप की पापुलैरिटी बढ़ती है।
प्रोफाइल प्रमोट करवा कर
Instagram एक ऐसा प्लाट्फ़ोर्म है जहां पर प्रमोशन के द्वारा ही पैसे मिलते है। तो कुछ बिज़्नेस अकाउंट दूसरे अकाउंट को प्रमोट करके भी पैसे कमा रहे है। अगर आप भी इस तरह अपने अकाउंट को प्रमोट कराएँगे तो आपके भी followers बढ़ेंगे।
आपको अपने फ़्रेंड्ज़ या किसी जानने बाले सोशल influencer से सम्पर्क करके अपना अकाउंट प्रमोट करना होगा।
दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहचान बनाकर
ज़्यादा तर लोग अलग अलग सोशल मीडिया पलटफ़ोरम जैसे की फ़ेस्बुक YouTube, Twitter, Reddit, को यूज़ करते है। हो सकता है आपको यूटूब कांटेंट लोगों को बहुत पसंद आता हो।
ऐसे में आप अपने सोशल पहचान का उपयोग कर सकते है। और अपने followers से आपका Instagram अकाउंट फ़ॉलो करने के लिए बोल सकते है।
Also, Read: