Difference Between Prepaid And Postpaid in Hindi

Difference Between Prepaid And Postpaid in Hindi

आज हम Difference Between Prepaid And Postpaid in Hindi देखने जा रहे हैं और इसके साथ साथ प्रीपेड क्या होता है?, पोस्टपेड क्या होता है?, प्रीपेड और पोस्टपेड में क्या अंतर होता है? सभी के बारे में भी डिटेल में जानेंगे!

दोस्तों आज के समय में हम सभी लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। और हम सभी यह भी जानते हैं कि मोबाइल फोन को इस्तेमाल करने के लिए हमें एक सिम कार्ड की जरूरत होती है।

दोस्तों सिम कार्ड दो प्रकार के होते हैं जिनमें से एक को हम प्रीपेड तथा दूसरे को पोस्टपेड कहते हैं। आप इन दोनों में से ही कोई सा एक प्रकार का सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं।

सिम कार्ड के प्रकार

  1. प्रीपेड सिम कार्ड
  2. पोस्टपेड सिम कार्ड

प्रीपेड क्या होता है?

दोस्तों प्रीपेड सिम कार्ड वह सिम कार्ड होता है जिसमें हम पहले रिचार्ज करवाते हैं और उसके बाद हम अपने सिम कार्ड की सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं। अगर हम अपने सिम कार्ड में रिचार्ज नहीं करवाएंगे तो हमें किसी भी प्रकार की सुविधा जैसे कि फोन कॉल सुविधा, मैसेज भेजने की सुविधा, इंटरनेट चलाने की सुविधा, इत्यादि नहीं मिल पाएगी।

पहले रिचार्ज करवाओ फिर सुविधाओं का लाभ उठाओ।

पोस्टपेड क्या होता है?

दोस्तों पोस्टपेड सिम कार्ड वह सिम कार्ड होता है जिसमें हम पहले सिम कार्ड की सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं उसके बाद महीने के अंत में या साल के अंत में हम अपनी सभी फोन सुविधाओं का बिल पेमेंट करते हैं या पैसे देते हैं।

वह सिम कार्ड जिसमें हमें पहले कॉल करने की तथा इंटरनेट चलाने की और मैसेज भेजने की सुविधा दी जाती है तथा महीने के अंत में या 1 साल के अंत में कैसे देकर बिल जमा करना होता है पोस्टपेड सिम कहलाता है।

अब हम इन दोनों के बीच के अंतर को तथा उनकी सुविधाओं को समझ लेते हैं।

Difference Between Prepaid And Postpaid in Hindi

प्रीपेड सिम कार्ड
पहले richarge करना होता है महीने के अंत में richarge होता है।
Sim Card को लेने के लिए फोटो आईडी देनी होती है।प्रीपेड SIM कार्ड लेने के लीए हमें फोटो ID और ऐड्रेस प्रूफ़ देना होता है।
किसी भी मोबाइल स्टोर से richarge करा सकते है केबल सम्बंधित कम्पनी के ऑफ़िस में ही richarge करा सकते है।
बहुत सस्ते Richarge की सुबिधा भी होती है यहाँ Rechange थोड़े महँगे होते है।
यहाँ कोई bill नही मिलता है यहाँ पर रेगुलर बिल मिलता है।
यहाँ पर Talktime लोन भी लिया जा सकता यहाँ लोन की ज़रूरत ही नही पड़ती है।
यहाँ पर लिमिटेड सर्विस मिलती है।यहाँ पर ज़्यादातर unlimited सर्विस मिलती है।
Difference Between Prepaid And Postpaid in Hindi
Difference Between Prepaid And Postpaid

Difference Between Prepaid And Postpaid For Recharge Service

दोस्तों प्रीपेड मोबाइल में हम बहुत सस्ते से सस्ते जैसे कि ₹10 ₹20 ₹30 ₹50 सो रुपए से लेकर बहुत ज्यादा से ज्यादा रुपए तक का रिचार्ज करवा सकते हैं। हम जिस प्रकार का रिचार्ज कराते हैं उसी प्रकार की सुविधाएं मिलती हैं यहां पर सारी सुविधाएं लिमिटेड ही रहती हैं।

एक समय अवधि या डाटा समाप्त हो जाने के बाद हमें दोबारा से रिचार्ज कराने की जरूरत पड़ती है।

वहीं इसके विपरीत पोस्टपेड मोबाइल में हमें रिचार्ज पड़ा महंगा कराना होता है लेकिन यहां पर सभी सर्विस अनलिमिटेड होती है और महीने के अंत में हमें रिचार्ज किया बिल जमा करने की जरूरत पड़ती है।

यहां पर हम पहले सर्विस को इस्तेमाल करते हैं उसके बाद ही हमें से उसका पेमेंट लिया जाता है। या फिर 1 तरीके से कहीं तो यहां पर हमें अनइंटरप्टेड सर्विस मिलती है।

पोस्टपेड मोबाइल का बिल जमा करने के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं या फिर हमें बिल जमा करने के लिए टेलिफोन एक्सचेंज पर ही जाना पड़ता है।

TalkTime Loan की सुबिधा

दोस्तों प्रीपेड मोबाइल में हम छोटे छोटा रिचार्ज करा सकते हैं। तथा यदि हम कहीं ऐसी जगह पर जाते हैं जहां पर रिचार्ज की सुविधा नहीं है। या फिर हमें इमरजेंसी में बात करनी है और हमारे पास रिचार्ज कराने की पैसे नहीं है।

तब ऐसी स्थिति में हमें मोबाइल कंपनी के द्वारा 5 या ₹10 का टॉकटाइम लोन मिल जाता है। और जब भी हम अपना अगला रिचार्ज कराते हैं तो उसमें से हमारा यह 5 या ₹10 का टॉकटाइम ब्याज सहित कट जाता है।

यह काफी अच्छी सुविधा है जो कि एमरजैंसी सिचुएशन में बहुत काम आती है।

पोस्टपेड मोबाइल में हमें लोन लेने की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि वहां पर सारी चीजें में एडवांस में दी जाती है और हम जितना भी डाटा या सर्विस इस्तेमाल करते हैं उसके हिसाब से महीने के अंत में हमारे पास बिल आ जाता है और महीने के अंत में हम बिल जमा कर देते है।

Difference Between Prepaid And Postpaid For Data Plan

  • प्रीपेड मोबाइल में ज्यादा सस्ते मोबाइल रिचार्ज प्लान मिलते हैं।
  • यहां पर आप 1 महीने 2 महीने या फिर 3 महीने या अपनी मर्जी से 1 साल तक के लिए भी रिचार्ज करा सकते हैं।
  • रिचार्ज प्लान बड़े महंगे होते हैं यहां पर आपको अपनी सुविधा के अनुसार महीने के अंत में बिल जरूर दिया जाता है।

प्रीपेड और पोस्टपेड में कौन ज्यादा सस्ता है?

दोस्तों भारत में लगभग 70% लोग प्रीपेड मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। और इसका मुख्य कारण यही है कि प्रीपेड सस्ता और अच्छा है। यहां पर आप अपनी जरूरत के हिसाब से ₹10 से लेकर 100 500 या ₹1000 तक का रिचार्ज करा सकते हैं। आप चाहे तो इस से ज्यादा कभी रिचार्ज करा सकते हैं ऐसी कोई बात नहीं।

लेकिन पोस्ट में हमें हर महीने एक निर्धारित धनराशि का ही बिल जमा करना है। कुछ कंडीशन में ठीक रहता है लेकिन एक आम इंसान के लिए पोस्टपेड रिचार्ज महंगा होता है।

भारत के सभी आम नागरिकों के लिए प्रीपेड रिचार्ज बहुत अच्छे हैं और प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज बाला SIM लेना ही पसंद करते है।

Conclusion

तू इस आर्टिकल के माध्यम से हम यह बात जानते हैं कि प्रीपेड मोबाइल को पहले रिचार्ज करना होता है और बाद में उसकी सुविधाओं का लाभ उठाया जाता है।

और ठीक इसके विपरीत पोस्टपेड मोबाइल में हमें पहले बात करने की और फोन की सर्विस को इस्तेमाल करने की सुविधा दी जाती है। उसके बाद हम से महीने के अंत में बिल के द्वारा पेमेंट लिया जाता है। एंड this was tha main Difference Between Prepaid And Postpaid in Hindi।

Also Check:

मोबाइल से डिलीट फोटो कैसे रिकवर किए जाते हैं?
Airtel Prepaid sim को पोस्ट पेड में कैसे बदलें?

Post a Comment

Previous Post Next Post