Instagram Par Account Kaise Banaye in Hindi

Instagram Par Account Kaise Banaye in Hindi

Instagram Par Account Kaise Banaye | Instagram par id Kaise Banaen | Instagram par private account Kaise Banaye | इंस्टाग्राम पर प्राइवेट अकाउंट कैसे बनाएं | Instagram par account banana hai | Instagram par new account banana hai | Instagram par new id banana hai | Instagram par Dusra Account Kaise Banaye | Instagram par VIP account Kaise Banaye | Instagram par business account Kaise Banaye | Instagram par verify account Kaise Banaye

प्यारे साथियों! अगर आप आज के मॉडर्न जमाने में जमाने के साथ professional तरीक़े से रहना चाहते हो तो आपको Instagram को ignore नही करना चाहिए। क्योंकि हम social media की दुनिया में जी रहे है।

यहाँ पर कोई भी साधारण बाबा का ढाबा बाला बूढ़ा इंसान एक आलीशान होटेल ( Restrurent ) का मालिक बन सकता है। और एक साधारण सी गरीब महिला जो Railway Station पर भीक माँगती थी अचानक से Super Star भी बन सकती है।

तो आपको सोशल मीडिया ख़ासकर Instagram को बिल्कुल भी हल्के में नही लेना है। क्योंकि यहाँ पर आप को सब कुछ मिलता है जैसे कि दौलत, शौराहत, और वो सबकुछ जो आप पाना चाहते है।

तो फिर देर किस बात की अपना इंस्टाग्राम अकाउंट शुरू कर दीजिए। अगर आपके पास कोई इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं है तो घबराने की कोई बात नहीं है हम आपको सिखा रहे हैं कि Instagram Par Account Kaise Banaye और वह भी बिल्कुल हिंदी में। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस देख लीजिए।

Instagram Par Account Kaise Banaye In Hindi

इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के लिए हमें सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम ऐप को इंस्टॉल करना होगा। ऐप इंस्टॉल करने के बाद उसमें हमें अपनी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर या फेसबुक अकाउंट के साथ साइन अप करना होगा।

साइन अप करने के बाद हमारे मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसके द्वारा हमारा अकाउंट वेरीफाई किया जाएगा। अकाउंट वेरीफाई होने के बाद हमें अपनी प्रोफाइल फोटो अपलोड करनी है और अपने बारे में कुछ डिटेल तथा अपनी वेबसाइट की जानकारी डालकर अपनी प्रोफाइल को कंप्लीट कर लेना है।

प्रोफाइल कंप्लीट करने के बाद हमारा इंस्टाग्राम अकाउंट या इंस्टाग्राम आईडी बन कर तैयार हो जाएगी। इस सारे प्रोसेस को हम डिटेल में समझ लेते हैं तो चलिए देखते हैं:

इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाएं स्टेप बाय स्टेप

1. Install Instagram App

सबसे पहले अपने मोबाइल की बेस्ट और में जाकर इंस्टाग्राम दर्ज करें। इंस्टाग्राम सर्च करने पर आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया जाए।

Instagram Par Account Kaise Banaye | Instagram par id Kaise Banaye
Instagram Par Account Kaise Banaye

यहां पर आपको आपके सामने एक Install का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करने से आपका नाम एप्लीकेशन इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा।

जब आपका इंस्टाग्राम एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाएगा तो उसके बाद वहां पर ओपन ( OPEN ) का बटन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके आपको अपना इंस्टाग्राम एप्लीकेशन ओपन कर लेना है।

Instagram Install karne ke liye yahan click karen.

2 Instagram Account ID & Password Signup करें

Apne अकाउंट की ID sign UP करने के लिए सबसे पहले हमें Username और Password डालना होगा।

Instagram Par Account Kaise Banaye in Hindi
Instagram Par Account Kaise Banaye in Hindi

आप कुछ भी username select कर सकते है। जब आपका यूज़र्नेम ग्रीन टिक दिखाएगा तो समझ जाना यही आपकी ID होगी। उधारण के लिए आप हमारा यूज़र्नेम देख सकते है।

Instagram Par Account Kaise Banaye in Hindi

अब हमें next के बटन पर click करना है। और हम अगले स्टेप पर पहुँच जाएँगे जहां पर हमको Password डालना है।

Instagram Par Account Kaise Banaye in Hindi
Instagram Par Account Kaise Banaye

अब आपको एक welcome message देखने को मिलेगी।

3. Facebook Se Connect Karen

जब आपका password कम्प्लीट हो जाएगा तो आपको connect to Facebook का option मिलेगा। आपको अपना अकाउंट फ़ेस्बुक से ज़रूर कनेक्ट करना चाहिए।

अगर आप चाहे तो अपने दोस्तों को Facebook से Instagram पर फ़ॉलो करने के लिए रिक्वेस्ट भी कर सकते है। ऐसा करने से आपके followers बहुत जल्दी बढ़ जाएँगे।

अगर आप Facebook और Instagram दोनो के अलग अलग रखना चाहते है तो भी कोई बात नही। आप इनको अलग अलग भी चला सकते है।

Instagram par business account Kaise Banaye
4. Apna Profile Photo Lagaye

अब आपको अपने एस्टर ग्राम अकाउंट पर प्रोफाइल फोटो लगाना है। इसके लिए आपको अपने प्रोफ़ायल में फोटो ऑप्शन के नीचे Add a Photo पर click करना होगा।

Instagram par business account Kaise Banaye
Instagram par account Kaise Banaye in Hindi

जब आप इस बटन पर क्लिक करेंगे तो आपसे फोटो खीचने या अपलोड करने का फ़ीचर मिलेंगे। अगर आपके फ़ोन में फोटो पड़ा हुआ है तो उसको अपलोड कर दीजिए नही तो अपने कैमरा से फोटो खींच लीजिए। और इसको अपलोड कर दीजिए।

5. Use Instagram

आपका instagram अकाउंट बन कर तैयार हो गया है। आपको Welcome to Instagram का warm notification भी देखने को मिलेगा।

बस अब आपको अपने अकाउंट पर फोटो, और शॉर्ट विडीओ डालने की शुरुआत करनी है।

Instagram par business account Kaise Banaye

फोटो या विडीओ अपलोड करने के लिए आपको ऊपर प्लस + के बटन पर click करना है। और आप अपने कैमरा की मदद से फोटो या मोबाइल गैलरी की मदद से फोटो और विडीओ डाल सकते है।

इन्स्टग्रैम पर हमें ज़्यादा से ज़्यादा followers बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि यहाँ पर followers के संख्या के आधार पर ही हमें प्रमोशन ऑर्डर मिलते है।

Also, Read:

Instagram Par Followers Kaise Badhaye In Hindi
Instagram Se Paise Kaise Kamaye In Hindi.

Instagram Par Dusra Account Kaise Banaye

दोस्तों Instagram पर दूसरा अकाउंट बनाना बहुत आसान है। और हम आपको अब सिखाएँगे की Instagram पर दूसरा Account कैसे बनाएँ।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में अपना Instagram अकाउंट ओपन करना है।

उसके लिए आपको स्क्रीन पर नीचे की तरफ़ प्रोफ़ायल के बटन पर थोड़ी देर दबा कर रखना होगा।

Instagram par Dusra Account Kaise Banaye

जब आप प्रोफ़ायल पर क्लिक करेंगे तो ऐड अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा।

Instagram par Dusra Account Kaise Banaye
Instagram par Dusra Account Kaise Banaye

यहाँ पर च्लिच्क करने से आपको न्यू अकाउंट create करने का ऑप्शन मिलेगा। आपको ईमेल आईडी या फ़ोन नम्बर या Facebook अकाउंट की मदद से न्यू अकाउंट बना लेना है।

यहाँ पर आपसे न्यू यूज़र्नेम और पास्वर्ड बनाने के लिए कहा जाएगा।

फिर आपको अपना प्रोफ़ायल image अपलोड करना होगा। और आपका दूसरा Instagram अकाउंट बन कर तैयार हो जाएगा।

जब भी आपको अपना दूसरा अकाउंट खोलना होगा तो उसके लिए आपको दोबारा से Profile image पर अपना अंगूठा ले जाकर अकाउंट switch कर लेना है। इस तरीक़े से आप अपने एक फ़ोन से ही एक से ज़्यादा Instagram अकाउंट चला सकते है।

अगर आपको दूसरा अकाउंट बनाने में कोई प्रॉब्लम आए तो इस article को दोबारा पढ़ें और फिर भी कोई दिक़्क़त हो तो हमें कॉमेंट कर के समस्या बताए हम आपका समाधान करेंगे।

Instagram par private account Kaise Banaye

Instagram पर Instagram par account banana hai, Instagram par new account banana hai, Instagram par new id banana hai, Instagram par Dusra Account Kaise Banaye इसके बारे में तो आप समझ ही गए होंगे।

लेकिन Instagram par private account Kaise Banaye इसके बारे में आपको समझ नही आया होगा। तो अब हम सीखेंगे की Instagram पर Private Account कैसे बनाए।

Private अकाउंट में आप अपने प्रोफ़ायल पिक्चर्स को छुपा कर रखते है। कोई भी उनको आपकी मर्ज़ी के बिना नही देख सकता है। जब आप चाहेंगे तभी और जिसको आप दिखाना चाहेंगे बही आपके पोस्ट और विडीओ को देख सकता है।

प्राइवट अकाउंट बनाना भी एक न्यू अकाउंट या दूसरा अकाउंट बनाने के समान ही है। या यू कहें की अपने हम अपने Instagram अकाउंट को प्राइवट अकाउंट में बदल सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपनी profile ओपन करनी है।
  • बहाँ ऊपर तीन लाइन पर क्लिक करना है।
Instagram par private account Kaise Banaye
Instagram par private account Kaise Banaye
  • अब आपको सेट्टिंग में जाना है।
  • यहाँ पर privacy को सलेक्ट करें।
Instagram par private account Kaise Banaye
Instagram par private account Kaise Banaye
  • Private Account बटन से सामने बटन को on करें।
Instagram par private account Kaise Banaye
Instagram par private account Kaise Banaye
  • आपका Private Instagram अकाउंट बन कर तैयार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post