Mobile Se Delete Photo Kaise Recover Kare | फाइल मैनेजर से डिलीट फोटो कैसे लाएं | फोन मेमोरी से डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं | मोबाइल से डिलीट फोटो कैसे रिकवर करें |
दोस्तों mobile se delete photo kaise recover kare यह काफ़ी कठिन काम लगता है। क्योंकि हम सब जानते है कि डिलीट की हुई data को वापस लाने के लिए हमें कुछ खास टेक्निकल स्किल्स की जरूरत होती है।
जिन्हें केवल बड़े-बड़े प्रोग्रामर या कुछ स्पेशल लोग ही सॉल्व कर पाते हैं। परंतु अब आपको बिल्कुल भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि हम आपको मोबाइल से डिलीट हुए फोटो को रिकवर करने की एक बहुत ही आसान टेक्निक बता रहे हैं।
इसकी जानकारी सभी को होनी ज़रूरी है क्योंकि कभी कभी हमसे जाने अनजाने में अपने मोबाइल के कुछ ऐसे बटन दब जाते हैं। जिससे हमारे मोबाइल का डाटा डिलीट हो जाता है। या कभी-कभी घर के छोटे बच्चे जाने अनजाने में हमारे महत्वपूर्ण फोटो को डिलीट कर देते हैं।
ऐसे में यदि आपके फोटो वापस नहीं आएंगे तो आपको काफी समस्या हो जाएगी। लेकिन अब ऐसा नहीं है आप गूगल प्ले स्टोर में मौजूद एप्लीकेशन के द्वारा अपने डिलीट किए हुए फोटो को वापस ला सकते हैं।
Mobile Se Delete Photo Kaise Recover Kare
मोबाइल से डिलीट फोटो रिकवर करने के लिए हमें सबसे पहले एक एप्लीकेशन इंस्टॉल करना होगा। इस एप्लीकेशन का नाम DiskDigger है। यह देखने में कुछ ऐसी दिखाई देती है।
दोस्तों इस ऐप्लिकेशन को play store पर 4,05,744 लोगों के द्वारा रेटिंग दी गयी है। यहां पर हमें 3.8 से ज्यादा बैटिंग देखने को मिलती है। इस एप्लीकेशन को 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसके बारे में काफी अच्छे पॉजिटिव रिव्यू दिए हैं।
अगर आप भी अपने मोबाइल में डिलीट हुए फोटो को दोबारा से आना चाहते हैं तो इस मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। हम इसको इस्तेमाल करने की पूरी जानकारी आपको दे रहे हैं।
मोबाइल से डिलीट हुए फोटो को कैसे वापस लाएं
Step 1. DiskDigger Application को इंस्टॉल करें
अपने डिलीट किए हुए फोटो को वापस लेने के लिए आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा।
- एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले अपने प्ले स्टोर में जाएं।
- प्ले स्टोर में जाकर DiskDigger एप्लीकेशन सर्च करें।
- सर्च करने के बाद एप्लीकेशन के सामने इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करें।
आप चाहे तो हमारे द्वारा दिए गए बटन पर क्लिक करके भी इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं।
Step 2. Application Open करें
अब आप अपने मोबाइल में एप्लीकेशन को ओपन करें। जैसे ही यहां पर एप्लीकेशन को ओपन करेंगे यह आपसे कुछ परमिशन मांगेगा।
आपको उस परमिशन को एलाऊ ( Allow ) कर देना है। यह परमिशन आपसे आपके फोन की डायरेक्टरी को एक्सेस करने के लिए मांगी जाती है। जिससे यह सॉफ्टवेयर आपके अकाउंट की या आपके मोबाइल की गैलरी की इंफॉर्मेशन को ढूंढ पाता है।
परमिशन Allow करने के बाद आप देखेंगे कि आपके फोन में बहुत सारे फोटो रिकवर होने लगे हैं। यह नजारा कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा।
जितने की फोटो हमें दिखाई दे रहे हैं उन सब का मतलब यह है कि यह सभी आपके डेटाबेस में उपलब्ध हैं आप चाहे तो इन सभी को रिकवर कर सकते हैं।
यहां पर आपको अपने फोटो के सामने दिए गए खाली बॉक्स में एक Tick लगाना है। जिस फोटो पर आप चीन लगाकर सिलेक्ट करेंगे वही आपकी गैलरी में आ जाएगा बाकी सभी फोटो गायब हो जाएंगे।
Step 3. Photo Recover Karen
जब आप अपने मोबाइल में जितने भी फोटो वापस लाने चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट कर लेंगे तो उसके बाद आपको सेटिंग के बटन पर क्लिक करना होगा। यह सेटिंग का बटन आपके फोन में राइट साइड में ऊपर की तरफ दिखाई देगा।
जब आप चैटिंग खोलते हैं तो आपको फाइल को रिकवर करने के लिए दो ऑप्शन दिखाई देंगे।
- Upload Selected Files to FTP
- Save Selected Files Locally
अगर आप अपना खुद का सरवर यूज करते हैं तो आप पहले वाला ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। मेरे ख्याल से आपको पहले वाले ऑप्शन के बारे में नहीं सोचना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही डिफिकल्ट प्रोसेस है।
आपको दूसरा ऑप्शन सेव सिलेक्टेड फाइल्स लोकली सेलेक्ट करना चाहिए। किस ऑप्शन को सिलेक्ट करने पर आपकी सभी फाइल आपकी मोबाइल की गैलरी में वापस पहुंच जाएंगे।
जब आप की फाइल गैलरी में वापिस पहुंच जाएं तो आप अपनी इस एप्लीकेशन से बाहर निकल सकते हैं।
तो देखा आपने यह कितना आसान था हम इस एक एप्लीकेशन की मदद से अपने डिलीट हुए फोटो को वापस ला सकते हैं वह भी बिना किसी प्रोग्राम की मदद से।
क्या हम रूटेड डिवाइस से फोटो वापस ला सकते हैं?
अगर आप रूटेड डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने डिवाइस से डिलीट किए हुए फोटो के साथ साथ वीडियो फाइल को भी वापस ला सकते हैं। लेकिन यदि आप केवल एक साधारण से स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको केवल अपने मोबाइल के फोटो ही वापस लाने में मदद मिलेगी।
हम यहां पर रूटेड डिवाइस के बारे में ज्यादा बात नहीं कर रहे हैं क्योंकि ऐसा करने से आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन चोरी हो सकती है। और यदि आप इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं तो आपको इसका काफी बड़ा हर्जाना भी चुकाना पड़ सकता है आप का मोबाइल कोई दूसरा व्यक्ति अपने कंट्रोल में भी ले सकता है।
डिलीट फाइल रिकवर कैसे करें
आपके मोबाइल से कुछ फाइल जैसे की वीडियो फॉर तथा फोटोग्राफ्स डिलीट हो गए हैं तो उन्हें रिकवर करने के लिए आपको एक एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी। इस एप्लीकेशन का नाम DiskDigger है।
- अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से एप्लीकेशन इंस्टॉल करें।
- एप्लीकेशन को डाटा एक्सेस करने की परमिशन दें।
- जिन फाइल को रिकवर करना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट करें।
- अपलोड बटन पर क्लिक करें आपका डाटा रिस्टोर हो जाएगा।
फाइल मैनेजर से डिलीट फोटो कैसे लाएं
दोस्त कभी-कभी हम अपने फोन की सारी डाटा जैसे फोटो इमेज वीडियो फाइल मैनेजर में स्टोर करके रखते हैं। हमारे जितने भी फोटो फाइल मैनेजर में रहते हैं वह सभी स्वतंत्र रूप से एप्लीकेशन के बंधन से मुक्त रहते हैं।
अगर आपसे यह फोटो डिलीट हो जाते हैं तो आप इन फोटो को रिकवर करने के लिए भी DiskDigger एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से एप्लीकेशन इंस्टॉल करें।
- एप्लीकेशन को डाटा एक्सेस करने की परमिशन दें।
- जिन फाइल को रिकवर करना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट करें।
- अपलोड बटन पर क्लिक करें आपका डाटा रिस्टोर हो जाएगा।
- जब आप अपना फोटो रिस्टोर कर रहे हो तो उन्हें एक फाइल मैनेजर का फोल्डर बनाकर उसमें स्टोर कर ले।
अगर आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ा है तो आप फाइल मैनेजर से डिलीट फोटो कैसे लाएं इस क्वेश्चन का आंसर जरूर समझ गए होंगे।
फोन मेमोरी से डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं
दोस्तों कभी कभी हम अपने मोबाइल में किसी भी एसडी कार्ड या चिप का इस्तेमाल नहीं करते हैं। ऐसी स्थिति में हमारे मोबाइल का सभी डाटा जैसे हमारे फोटो वीडियो तथा ऑडियो फाइल हमारे फोन की इंटरनल मेमोरी में ही सेव रहती हैं।
हर फोन का अंदरूनी हिस्सा अलग होते हैं लेकिन इंटरनल मेमोरी का सिस्टम सभी मोबाइल फोन का एक जैसा ही होता है।
जब हमारे फोन की फोन मेमोरी से फोटो डिलीट हो जाते हैं तो उन्हें वापस लाने के लिए भी हमें DiskDigger एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना पड़ता है।
इस एप्लीकेशन से फोटो को वापस फोन मेमोरी में लाना बहुत आसान है जो कि नीचे दिए गए 5 स्टेप की मदद से किया जा सकता है।
- अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से एप्लीकेशन इंस्टॉल करें।
- एप्लीकेशन को डाटा एक्सेस करने की परमिशन दें।
- जिन फाइल को रिकवर करना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट करें।
- अपलोड बटन पर क्लिक करें आपका डाटा रिस्टोर हो जाएगा।
- यह सभी फोटो आपके फोन की इंटरनल मेमोरी में ही स्टोर हो जाएंगे।
यदि आप चाहें तो अपने फोन में एक फोल्डर बनाकर अलग से भी इन सभी फोटो को सेव कर सकते हैं।
डिलीट हुआ डाटा कैसे रिकवर करें
अगर आपके फोन से डाटा डिलीट हो गया है तो उसे रिकवर करने के लिए आपको DiskDigger एप्लीकेशन का ही इस्तेमाल करना है। Mobile Se Delete Photo Kaise Recover Kare इसके बारे में हमने आपको सभी जानकारी डिटेल में बता दी है।
आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें और अपने सभी डिलीट फोटो को वापस ले आए।
Jio Mobile Se Delete Photo Kaise Recover Kare
दोस्तों जिओ फोन 1 एंड्राइड फोन है। इसके अंदर के फीचर भी बाकी सभी एंड्राइड फोन की तरह ही काम करते हैं। इस एंड्राइड फोन की स्क्रीन छोटी होने के कारण हमें यह कुछ अलग सा लगता है।
मेमोरी कम होने की वजह से यह कौन कभी-कभी कुछ बड़ी एप्लीकेशन को इंस्टॉल तथा एक्टिवेट नहीं कर पाता है जिसकी वजह से हमें काफी दिक्कतें होती हैं।
अगर आपके जिओ फोन से फोटो डिलीट हो गए हैं। और आप सोच रहे हैं कि जियो Mobile Se Delete Photo Kaise Recover Kare तो हमारी इसी आर्टिकल की मदद लेनी होगी। Mobile Se Delete Photo Kaise Recover Kare इसके बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी।