Tatsam And Tadbhav Shabd Kise Kahate Hain [ तत्सम और तद्भव शब्द किसे कहते है? ] परिभाषा और उधारण

Tatsam And Tadbhav Shabd Kise Kahate Hain [ तत्सम और तद्भव शब्द किसे कहते है? ] परिभाषा और उधारण

आज हम Tatsam And Tadbhav Shabd kise कहते है? इनमे क्या अंतर होता है? और इनके उधारण कौन से है? इन सभी के बारे में जानकारी लेंगे।

Tatsam And Tadbhav Shabd

संस्कृत को सभी भाषाओं की जननी माना जाता है। हम प्रायः बोलचाल की भाषा में हिंदी या दूसरी क्षेत्रीय भाषाओं का उपयोग करते है। हिंदी भाषा में लगभग सभी शब्द संस्कृत से ही लिए गाए है।

संस्कृत के शब्दों को उपयोग के आधार पर ही तत्सम और तद्भव शब्दों में ( Tatsam And tadbhav shabd ) में बाटा गया है। एक-एक करके हम इन्हें समझ लेते हैं।

तत्सम शब्द किसे कहते है?

संस्कृत के वे शब्द जो ज्यों के त्यों हिंदी में प्रयोग होते हैं। तत्सम शब्द कहलाते हैं जैसे की पुस्तक, कर्म, पक्षी, ह्रदय इत्यादि।

तद्भव शब्द किसे कहते है?

संस्कृत भाषा के ऐसे शब्द, जो थोड़े परिवर्तन के साथ हिंदी में प्रयोग होते हैं अर्थात संस्कृत के वे शब्द जो प्राकृत, अपभ्रंश, पुरानी हिंदी आदि से गुजरने के कारण आज हिंदी में परिवर्तित रूप में मिल रहे हैं, तद्भव शब्द कहलाते हैं।

जैसे कि: गाय, पंछी, दही, भाई, इत्यादि।

तत्सम और तद्भव शब्द के कुछ उदाहरण इस प्रकार हैं:

SN तत्सम शब्द तद्भव शब्द
1.अग्नि आग
2.अश्रु आंसू
3.उज्ज्वल उजला
4.कर्म काम
5.ग्राम गाँव
6.दुग्ध दूध
7.नव नया
8.पक्षी पंछी
9सप्त सात
10वधू बहू
11ह्रदयहिय
12अध आज
13कर्ण कान
14काष्ठ काठ
15दधि दही
16भ्राता भाई
17मस्तिष्क माथा
18लक्ष लाख
19सत्य सच
20स्वप्न सपना
21हस्थ हाथ
22अग्र आगे
23अक्षि आँख
24उलूक उल्लू
25कोकिल कोयल
26ज्येष्ठ जेठ
27निद्रा नींद
28पत्र पत्ता
29वर्ष बरस
30सर्प साँप
31श्वास साँस
32शिर सिर
33क्षीर खीर
34घृत घी
35पुष्प फूल
36मयूर मोर
37.रात्रि रात
38.मक्षिका मक्खी
39.कुक्कुर कुत्ता
40.सूर्य सूरज
42.सौभाग्य सुहाग
42.हस्थी हाथी

Post a Comment

Previous Post Next Post