उपसर्ग किसे कहते हैं? Upsarg Kise Kahate Hain

उपसर्ग किसे कहते हैं? Upsarg Kise Kahate Hain

आज हम पढ़ेंगे उपसर्ग किसे कहते हैं? | Upsarg Kise Kahate Hain | उपसर्ग का अर्थ और परिभाषा | उपसर्ग के प्रकार और अनेक उधारण।

उपसर्ग किसे कहते हैं?

जो वर्ण या वर्णो का समूह किसी शब्द के पहले प्रयुक्त किया जाता है उसको उपसर्ग कहते है। इनका प्रयोग शब्दों के अर्थ को बदलने के लिए या उसमें कुछ ख़ास बदलाव लाने के लिए किया जाता है।

हिंदी भाषा में उपसर्ग को अच्छे से समझने के लिए हम उपसर्ग की परिभाषा और अर्थ को समझेंगे।

उपसर्ग की परिभाषा और अर्थ

उपसर्ग उस वर्ण या वर्ण समूह को कहते है। जिसका स्वतंत्र प्रयोग न होता हो और जिसे किसी शब्द से पहले अर्थ सम्बन्धी विशेषता लाने की लिए जोड़ा जाए।

उपसर्ग का विशेष महत्व यह है कि इनकी सहायता से अनेक प्रकार के शब्द एवं रूप बनते है।

उपसर्ग के प्रकार

हिंदी भाषा में कुल तीन प्रकार के उपसर्ग प्रयोग होते है।

  1. संस्कृत के उपसर्ग
  2. हिंदी के उपसर्ग
  3. अरबी के उपसर्ग

उपसर्ग के उधारण

संस्कृत के उपसर्ग

उपसर्ग अर्थ नवीन शब्द
निषेध, विरोधअसुविधा, अविश्वास
अति अधिक, उसपार, ऊपर अतिकाल, अतिशय, अत्यावश्यक, अतिक्रमण
अधि ऊपर, श्रेस्ठ, प्रधानअधिकार, अधिराज, अधिपति, अधिराजा
अन अभाव अनादि, अनाचार, अनर्थ,
अनु पीछे, समान, प्रत्येक,अनुकरण, अनुक्रम, अनुमान, अनुकूल, अनुचर
अप हीनता, दूर, वुरा, विरोध अपमान, अपकार, अपराध, अपशब्द
अभि सम्मुख, निकट, ओर अभिवादन, अभिमान, अभिशाप, अभियोग, अभिज्ञान, अभिमुख, अभिलाषा, अभी सार
सीमा, ओर, समेत आकर्षण, आक्रमण, आगमन, आचरण, आरंभ, आहार, आलेख
उप निकट, समान उपकार, उपदेश, उपनाम, उप मंत्री, उपवन, उपहार, उपयोग, उपस्थिति, उप संहार
निर वाहर, निषेध, रहित निराकरण, निर्भय, निर्दोष, निश्चल, निर्जन, निराकार, निरपराध, निर्भय मान
परि आसपास, चरो और परिक्रमा, परित्याग, परिजन, परिणाम, परिवहन, परिवर्तन, परिभाषा, परिणाम
वि विशेष, अभाव, भिन्न वियोग, विवाह, विभाजन, विराम, विजय, विनय, विमल, विहार, विभिन्न
सहित सबल, सहित, सपूत, सरस,
सह साथ सहमति, सहचर, सहगान, सहकारी, सहगान, सहयोग,
सु अच्छा, सहज, अधिकार सुकर्म, सुलभ, सुगम, सुयश, सुरेश, सुनीता, सुडोल, सुलेख, सुपथ, सुवास

हिंदी के उपसर्ग

हिंदी के उपसर्ग हिंदी के उपसर्ग के अपभ्रंश है। इनका उपयोग तद्भव शब्दों के पूर्व होता है।

उपसर्ग अर्थ नवीन शब्द
अभाव अमोल, अचेत, अजान, अगाध, अथाह
अन निषेध अनजान, अनसन, अनमोल,अनपढ़, अनगिनत, अनायास, अनबन

और पढ़ें:
अलंकार किसे कहते है।और अलंकार के प्रकार तथा भेद।
रस कितने प्रकार के होते है? उधारण सहित समझाओ।
पर्यायवाची शब्द किसे कहते है? उधारण सहित लिखिए।
छंद किसे कहते है? छंद के प्रकार और अंग समझाइए।

Post a Comment

Previous Post Next Post