Website Traffic down reasons, वेबसाइट का ट्रैफिक डाउन क्यों होता है?, अचानक से मेरे ब्लॉग का ट्रैफिक घट गया है?, Blog Traffic dropped reasons and solutions.
गूगल दिन प्रतिदिन नए-नए अपडेट लेकर आता रहता है। जिससे कभी-कभी वेबसाइट ओनर को बहुत फायदा हो जाता है जैसा की अभी हाल ही में गूगल ने spammy backlinks बाली वेबसाइट को डाउन कर दिया है. जिससे नए ब्लॉगर को बहुत ज्यादा फायदा मिला है.
परंतु कभी-कभी गूगल के नए एल्गोरिथ्म अपडेट आपकी वेबसाइट को बहुत ज्यादा प्रभावित कर देते हैं. आपके ट्रैफिक में 50% से लेकर 90% तक का ड्राप देखने को मिल सकता है.
हमारी वेबसाइट में ट्रैफिक डाउन क्यों हुआ है यह समझने के लिए आज हम आपके साथ कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट साझा करने जा रहे हैं. जिनकी मदद से आपको अपनी वेबसाइट जल्दी से एनालाइज करने का मौका मिलेगा.
और जब आप अपनी वेबसाइट में ट्रैफिक घटने का कारण समझ जाएंगे तो उसे बड़े आराम से ठीक कर सकते हैं. और जब आप उस प्रॉब्लम को फिक्स कर देंगे तो आपकी वेबसाइट पर दोबारा से अच्छा ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा.
Website Traffic Down Reasons | वेबसाइट का ट्रैफिक डाउन होने का कारण
दोस्तों वैसे तो वेबसाइट का ट्रैफिक डाउन होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं जिनके बारे में केवल गूगल को ही पता रहता है. परंतु ज्यादातर केस में हम कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों को एकत्र करते हैं. और उन्हीं के आधार पर यह पता लाने की कोशिश करते हैं कि हमारी वेबसाइट का ट्रैफिक क्यों घट रहा है.
यह पहले मैं आपको थोड़ी सी जानकारी दे देता हूं इसके बाद हम विस्तार से चर्चा करेंगे कि आखिर वेबसाइट का ट्रैफिक क्यों घट रहा है और इसे कैसे ठीक किया जा सकता है.
वेबसाइट का ट्रैफिक घटने के प्रमुख कारण निम्न प्रकार हैं:
- गूगल की एल्गोरिथ्म में कोई नया अपडेट आकर आपकी वेबसाइट के ट्रैफिक को प्रभावित कर सकता है.
- आपकी वेबसाइट को गूगल के द्वारा किसी प्रकार की पेनल्टी लगने पर आपका ट्रैफिक घट सकता है.
- आपके द्वारा आपकी वेबसाइट पर अपलोड की गई Theme या Plugin भी आपके वेबसाइट के ट्रैफिक को घटा सकती है.
- कभी-कभी मौसमी कंटेंट भी आपके ट्रैफिक के लिए जिम्मेदार होते हैं.
- Keyword Rank और Backlinks भी आपकी website के ट्रैफिक को स्थाई रूप से प्रभावित कर सकती है।
- Server Response Time से भी हमारी वेबसाइट का ट्रैफिक प्रभावित होता है।
- Search Console Misconfiguration की वजह से भी ब्लॉग या वेबसाइट ट्रैफिक घट जाता है।
Website Traffic Down Reasons & उनके Solutions
अब हम आपको वेबसाइट का ट्रैफिक डाउन होने के कारण तथा उन्हें किस प्रकार से ठीक कर सकते हैं इसकी जानकारी देंगे. तो चलिए करके देख लेते हैं कि वेबसाइट ट्रेफिक डाउन क्यों होता है. और उसे किस प्रकार से ठीक किया जाता है.
1. Google Algorithms Update.
अगर आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक भी अचानक से गिर गया है और आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो आपको सबसे पहले गूगल एल्गोरिथ्म अपडेट के बारे में चेक करना होगा.
आपको देखना होगा कि क्या गूगल की तरफ से कोई नया कोर अपडेट आया है. यदि हां तो आपको सबसे पहले उस अपडेट को समझना होगा.
गूगल के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार आपको अपने कंटेंट को कस्टमाइज करना होगा तभी जाकर आप दोबारा से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं.
अगर आप उस गूगल के अपडेट हो नहीं समझेंगे तो आप किसी भी हालत में अपनी वेबसाइट के ट्रैफिक को ठीक नहीं कर सकते आप कभी भी अपने ट्रैफिक को दोबारा से बड़ा नहीं सकते हैं.
गूगल के कोर Update का पता कैसे करें
गूगल की एक और अपडेट का पता करने के लिए आपको गूगल के ऑफिशियल चैनल को ट्विटर पर फॉलो करना होगा. जब भी गूगल में कोई नया अपडेट आएगा तो आपके पास ट्विटर की तरफ से एक नोटिफिकेशन आ जाएगा.
उस नोटिफिकेशन को चेक करके आप गूगल के बारे में जानकारी ले सकते हैं और अपनी वेबसाइट पर आवश्यकतानुसार चेंज करके उसे दोबारा से गूगल के लिए कस्टमाइज कर सकते हैं.
2. Google Penalty के कारण ट्रैफिक डाउन होना
कभी-कभी हम अपनी वेबसाइट में गूगल की Content Policy तथा Community Guidelines का उल्लंघन कर देते हैं. जिसके कारण हमें Google की तरफ से पेनल्टी मिल जाती है.
जब हमारी वेबसाइट को गूगल के द्वारा पेनल्टी की जाती है तो उसे सर्च रिजल्ट से बाहर (Deindex) कर दिया जाता है. गूगल के द्वारा दी गई पेनल्टी एक महीना, 6 महीने, 1 साल, या उससे भी ज्यादा समय के लिए आप की वेबसाइट को सर्च रिजल्ट से बाहर रख सकती है.
आप अपनी वेबसाइट पर कितनी भी मेहनत करेंगे वह दोबारा से index (इंडेक्स) नहीं होगी.
Google Penalty कैसे चेक करें
अगर आप की वेबसाइट पर गूगल के द्वारा पेनल्टी लगाई गई है तो आपको आपके गूगल सर्च कंसोल (Google Search Console) तथा Google Analytics मैं इसकी सूचना दी जाएगी.
आप चाहे तो गूगल सर्च कंसोल में जाकर मैनुअल एक्शन चेक कर सकते हैं वहां पर आपको इसकी सारी जानकारी मिल जाएगी.
Google Penalty कैसे ठीक करें
गूगल के द्वारा लगाई गई पेनल्टी को ठीक करने के लिए सबसे पहले हमें अपने कंटेंट में सुधार करना होगा. हमें देखना होगा कि गूगल ने हमारी वेबसाइट को क्यों प्रतिबंधित किया है.
अगर आप अपने कंटेंट को ठीक कर सकते हैं तो उन्हें ठीक करिए अन्यथा उन्हें डिलीट कर दीजिए. इसके बाद दोबारा से नए fresh content लिखिए.
3. Website Crawling Issues.
कभी-कभी हमारी वेबसाइट को गूगल के स्पाइडर या bots के द्वारा ठीक से crawl नहीं किया जाता है. हमारी वेबसाइट के स्थान पर वे किसी दूसरी वेबसाइट के पेज को पहले रिप्रेजेंट कर देते हैं.
ऐसा हमारे द्वारा अचानक से बदली गई किसी वेबसाइट की theme, plugins, यह हमारे द्वारा की गई कोई अलग सेटिंग की वजह से होता है. कभी-कभी हमारे hosting server के कारण भी इस प्रकार की दिक्कत हो जाती है.
आजकल Core Web Vitals के error बहुत आ रहे हैं. यह सभी वेबसाइट के डिजाइन तथा lower server response time के कारण हो रहा है.
Website Crawling Issues ठीक कैसे करें
इसके लिए आप अपनी वेबसाइट को तथा वेबसाइट के यूआरएल को Google PageSpeed Index पर चेक करें. वहां पर आपको आपकी वेबसाइट के crawling issues की पूरी जानकारी दे दी जाएगी.
और उनको किस प्रकार से ठीक करना है इसके निर्देश भी मिलेंगे. आप सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें तथा उन्हें ठीक करने के लिए आवश्यक बदलाव करें जैसे कि:
- वेबसाइट को अच्छे से कस्टमाइज करें.
- प्लगइन की सेटिंग को ठीक करें.
- वेबसाइट पर अपलोड होने वाले मीडिया जैसे की फोटो और वीडियो को ऑप्टिमाइज करें.
- आपकी वेबसाइट की backlinks ऑप्टिमाइज करें.
- Blog ya Website नेविगेशन को ठीक करें.
4. Keyword Ranking और Backlinks.
वेबसाइट के ट्रैफिक डाउन होने का एक सबसे बड़ा कारण आपके कीवर्ड की रैंकिंग घटना होता है. मान लीजिए आप किसी ऐसे कीवर्ड पर काम कर रहे हैं जिसका सर्च वॉल्यूम 100000/month है. और आपका वेबसाइट एक नंबर पर रैंक कर रहा है.
परंतु यदि किसी कारण से आप की वेबसाइट की रैंकिंग घट जाती है और आपकी वेबसाइट दूसरे या पांचवें नंबर पर पहुंच जाता है. तो आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक घट जाएगा.
ऐसी स्थिति में आपको आपकी रैंकिंग की क्यों घट रही है इसके बारे में जानना होगा और उसमें आवश्यक बदलाव करने होंगे.
कभी-कभी हमारी वेबसाइट को किसी लेटेस्ट कंटेंट पर हाई अथॉरिटी वाली वेबसाइट से बैक लिंक मिल जाती है. जिससे हमारा ट्रैफिक बढ़ जाता है. परंतु एक समय के बाद वह कंटेंट आउटडेटेड हो जाता है.
और हमारा backlink provider इस लिंक को हटा देता है. यानी कि हमें backlink loss हो जाता है जिसके कारण हमारी वेबसाइट ट्रेफिक डाउन हो जाता है.
Keyword Ranking और Backlinks की समस्या को कैसे ठीक करें?
यह एक ऐसी समस्या है जो आपको अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करती है. यहां पर आपका अपना खुद का कोई नियंत्रण नहीं रहता है. इस समस्या को सुलझाने में कभी-कभी काफी ज्यादा वक्त लग जाता है परंतु यदि आप नियमित रूप से कुछ चीजों को फॉलो करेंगे तो आपको जरूर सफलता मिलेगी:
- Content को regularly update करते रहें.
- कंटेंट को अच्छे से ऑप्टिमाइज करें.
- अगर आपको आपके क्लाइंट ने backlink नहीं दी है तो उससे दोबारा रिक्वेस्ट करें.
- एक से अधिक वेबसाइट पर backlinks बनाएं.
अगर आप इन सभी चीजों को लगातार अनुसरण करते रहेंगे आपकी वेबसाइट के कीबोर्ड की नहीं होगी और आपका वेबसाइट दोबारा से बढ़ जाएगा.
5. Seasonal Traffic
Seasonal traffic अचानक से आपकी वेबसाइट के ट्रैफिक को पढ़ा जाता है और अचानक से घटा भी सकता है. जो लोग स्मार्ट तरीके से काम करते हैं वे सभी सीजनल ट्रैफिक को Event Blogging के तौर पर इस्तेमाल करते हैं.
मान लीजिए आप दीपावली के ऊपर कंटेंट लिख रहे हैं. तो जब भी देश में दीपावली का त्यौहार आएगा उसके एक दो महीने पहले से आपके ब्लॉक पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा.
परंतु जब दीपावली का त्यौहार बीत जाएगा तो आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक घट जाएगा और यह जीरो हो जाएगा.
ऐसी स्थिति में आप की वेबसाइट पर कोई भी दिक्कत नहीं है बस आपको अपनी वेबसाइट पर इन सीजनल इवेंट्स का ध्यान रखना है.
Seasonal Traffic की समस्या को कैसे ठीक करें
अगर आप की वेबसाइट पर भी सीजनल ट्रैफिक आता है तो यह एक बहुत बड़ी समस्या नहीं है आप इसे बड़े आराम से ठीक कर सकते हैं. सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट पर किन-किन टाइम में ट्रैफिक आता है यह चेक करना होगा.
माली जी आपके वेबसाइट पर जनवरी, मार्च, और दिसंबर के महीने में ट्रैफिक आता है. क्योंकि आपने ऐसे ही त्योहारों पर कंटेंट लिख रखे हैं जो इसी सीजन में आते हैं.
अब आपको अपने कैलेंडर से ऐसे त्योहारों को ढूंढना है जो जनवरी, मार्च, और दिसंबर के अतिरिक्त फरवरी, अप्रैल, मई-जून, जुलाई-अगस्त, सितंबर अक्टूबर और नवंबर के महीने में आते हैं.
जब आप इन सभी महीनों के हिसाब से त्योहारों पर कंटेंट लिखेंगे तो आपको साल में हर समय लगभग एक समान ट्रैफिक मिलता रहेगा.